तकनीक पर ज़ोर है शांगहाई एक्सपो में
शांगहाई में चल रहे छठे चाइना इंटरनेशनल इंपोर्ट एक्सपो में तकनीक पर बहुत ध्यान दिया गया है। विशेष तौर पर ग्रीन और न्यू एनर्जी पर ज़ोर दिया जा रहा है। हमें एक इनोवेटिव जगह जाने का अवसर मिला। जहां कारों की क्वालिटी सुधारने, नयी तकनीक का सहारा लेने और बैटरी आदि को लेकर रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर काम हो रहा है। बताया जाता है कि यह शांगहाई और चीन में अपने तरह का पहला और विशेष पार्क है। ईवीएआई-फ़्यूचर मोबिलिटी पार्क नाम के इस क्षेत्र की स्थापना साल 2011 में हुई। इसमें एक डेटा सेंटर भी बनाया गया है, जहां पर शांगहाई में चलने वाली कारों का डेटा मौजूद है। जिसके आधार पर शहर की परिवहन व्यवस्था को बेहतर और आधुनिक बनाने पर ध्यान दिया जाता है। फ्यूचर मोबिलिटी पार्क, चीन के पहले इलेक्ट्रिक वाहन इंटरनेशनल प्रदर्शन क्षेत्र में स्थित है, जो कि लगभग 2 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। यहाँ पर न केवल सामान्य इलेक्ट्रिक कारों पर रिसर्च हो रही है, बल्कि चालक रहित कारों और बैटरी की गुणवत्ता आदि पर भी फ़ोकस है। यहाँ चीन में तैयार होने वाली कारों के मॉडल भी प्रदर्शित किए गए हैं। इस पार्क से जुड़े और शांगहाई इंटेलीजेंट नेटवर्क कार पब्लिक डेटा सेंटर के निदेशक वू जुन स्यान ने सीएमजी हिन्दी के संवाददाता अनिल पांडेय के साथ बातचीत में कहा कि वे अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काम करने पर ध्यान दे रहे हैं। क्योंकि एआई के प्रति विश्व के कई देश रुचि दिखा रहे हैं। एआई के सही इस्तेमाल से दुनिया में क्रांति आ सकती है। ज़ाहिर है कि चीन ने इसे तेज़ी से आत्मसात करने का लक्ष्य बनाया, जिसका परिणाम हमारे सामने है।
अनिल पांडेय