शी चिनफिंग ने दक्षिण अफ्रीका के उप राष्ट्रपति के साथ मुलाकात की
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 6 नवंबर को पेइचिंग स्थित जन वृहद भवन में दक्षिण अफ्रीका के उप राष्ट्रपति पॉल मैशाटाइल के साथ मुलाकात की।
इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि पिछले अगस्त में मैंने दक्षिण अफ्रीका की चौथी राजकीय यात्रा की। इस साल चीन और दक्षिण अफ्रीका के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ है। दोनों देशों के बीच संबंध "स्वर्णिम युग" में प्रवेश कर गए हैं। चीन दक्षिण अफ्रीका के साथ चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी को समृद्ध बनाना चाहता है, ताकि द्विपक्षीय संबंध एक नए स्तर पर पहुंच सके।
मैशाटाइल ने शी चिनफिंग तक राष्ट्रपति मातामेरा सिरिल रामफोसा का स्नेहपूण अभिवादन पहुंचाया और दक्षिण अफ्रीका पदक स्वीकार करने के लिए शी चिनफिंग का आभार जताया। मैशाटाइल ने कहा कि इस पदक से दक्षिण अफ्रीका और चीन के लोगों, पार्टियों और आर्थिक आदान-प्रदान में आपका महान योगदान साबित किया गया। चीन ने दक्षिण अफ्रिका को वर्तमान चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात मेले के मुख्य अतिथि देश के रूप में निर्धारित किया। दक्षिण अफ्रीका चीन का आभार जताता है। आशा है कि चीन के साथ आर्थिक और व्यापारिक संपर्क मजबूत किया जाएगा।
(ललिता)