शी चिनफिंग ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की

2023-11-07 10:25:58

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 6 नवंबर को पेइचिंग स्थित जन वृहद भवन में यात्रा पर आए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी नॉर्मन अल्बानीज़ के साथ मुलाकात की।

इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि 50 साल पहले एडवर्ड गफ़ व्हिटलैम ने प्रधानमंत्री की हैसियत से पहली बार चीन की यात्रा की थी। चीनी लोग हमेशा चीन-ऑस्ट्रेलिया संबंधों में "कुआं खोदने वाले" को नहीं भूलेंगे। अब हमने चीन-ऑस्ट्रेलिया संबंधों के नए 50 सालों की शुरुआत की। आपकी वर्तमान चीन यात्रा अतीत को आगे ले जाने और भविष्य को खोलने के लिए है। स्वस्थ और स्थिर चीन-ऑस्ट्रेलिया संबंध दोनों देशों और दोनों देशों के लोगों के समान हित के अनुरूप ही नहीं, क्षेत्रीय देशों की समान अपेक्षा के अनुरूप है। हमें चीन-ऑस्ट्रेलिया चतुर्तमुखी रणनीतिक साझेदारी को लगातार आगे बढ़ाना चाहिए।

अल्बानीज़ ने शी चिनफिंग के हार्दिक स्वागत का आभार जताया और कहा कि करीब एक साल पहले हमने बाली द्वीप पर मुलाकात की थी। हमने सहमति बनाई कि दोनों देशों के समान हितों की दृष्टि से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाया जाएगा। पिछले 50 सालों में चीन ने अरबों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला और महान उपलब्धि हासिल की। यह आदर और प्रशंसा के योग्य है। अन्य देशों की तरह ऑस्ट्रेलिया चीन की आर्थिक वृद्धि और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में चीन की भागीदारी पर बड़ी रुचि रखता है। मजबूत चीन-ऑस्ट्रेलिया संबंध दोनों देशों के भविष्य को फायदा पहुंचाएंगे।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम