चीन और रूस के बीच यांग्त्ज़ी-वोल्गा सहयोग परिषद की चौथी बैठक आयोजित होगी

2023-11-07 15:12:40

चीन के उप प्रधानमंत्री जांग कुओछिंग और वोल्गा संघीय जिले में रूस के राष्ट्रपति के पूर्णाधिकारी दूत इगोर कोमारोव 8 नवंबर को चीन के च्यांग्शी प्रांत के नानछांग शहर में चीन में यांग्त्ज़ी नदी के मध्य व ऊपरी इलाकों और रूस में वोल्गा नदी के किनारे संघीय जिलों की स्थानीय सहयोग परिषद की चौथी बैठक का संयुक्त आयोजन करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने इस बात की घोषणा की।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम