शी चिनफिंग ने राजनीतिक और कानूनी पेशेवरों के प्रतिनिधियों से भेंट की

2023-11-06 17:09:37

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 6 नवंबर को सुबह पेइचिंग स्थित जन बृहद भवन में राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिक और कानूनी पेशेवरों के प्रतिनिधियों से भेंट की। उन्होंने उन्हें चीन की सुरक्षा को उच्च स्तर पर बढ़ाने के अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

सुबह साढ़े 10 बजे, राष्ट्रपति शी ने प्रतिनिधियों के साथ स्नेहपूर्ण बातचीत की और उनके साथ एक सामूहिक फोटो भी खिंचवाई।

बता दें कि इस साल, सीपीसी केंद्रीय समिति के राजनीतिक और कानूनी मामलों के आयोग ने देश भर से 104 उत्कृष्ट इकाइयों का चयन किया है। 6 नवंबर को राष्ट्रपति शी ने इन इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

 (श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम