आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री समेत कई देशों के नेता छठे सीआईआईई में भाग लेंगे
2023-11-03 17:03:07
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 3 नवंबर को घोषणा की कि चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग के निमंत्रण पर आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़,क्यूबाई प्रधानमंत्री मैन्युल मारेरो क्रूज, कजाकस्तान के प्रधानमंत्री अलिख़ान स्मैलोव, सर्बियाई प्रधानमंत्री एना ब्रनाबिक आदि विदेशी नेता शांगहाई में आयोजित होने वाले छठे चीन अंतरराष्ट्रीय आयात मेले के उद्घाटन समारोह और संबंधित गतिविधियों में भाग लेंगे ।
(वेइतुंग)