छठे सीआईआईई में भाग लेंगे चीनी प्रधानमंत्री

2023-11-03 11:18:09

चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता शू च्य्वेथिंग ने 3 नवम्बर को घोषणा की कि चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग 5 नवंबर को शांगहाई में आयोजित छठे चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो और होंगछ्याओ अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंच के उद्घाटन समारोह तथा संबंधित गतिविधियों में भाग लेंगे और भाषण देंगे।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम