अमेरिका द्वारा चीनी कंपनियों पर दबाव डालने का कड़ा विरोध किया चीन ने
3 नवंबर को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में एक संवाददाता ने अमेरिका द्वारा संबंधित चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाये जाने के बारे में सवाल पूछा।
इस पर चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन हमेशा अमेरिका द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा को सामान्य बनाने और राज्य की शक्ति से चीनी कंपनियों को दबाने का कड़ा विरोध करता रहा है। कुछ ही समय में अमेरिका ने एक बार फिर तथाकथित "रूस-संबंधित" होने के आधार पर चीनी कंपनियों पर एकतरफा प्रतिबंध लगा दिए। यह आर्थिक दबाव और एकतरफा कार्रवाई है। अमेरिका को जल्द ही अपनी गलतियों को ठीक करना चाहिए और चीनी कंपनियों का दमन करना बंद करना चाहिए। चीन अपने उद्यमों के वैध अधिकारों और हितों की दृढ़ता से रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।
(वनिता)