गाजा शरणार्थी शिविरों पर इजरायली सेना के हवाई हमले

2023-11-02 16:00:46

हमास मीडिया कार्यालय ने 2 नवंबर की सुबह एक बयान जारी कर कहा कि इजरायली सेना ने 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 24 घंटे के भीतर उत्तरी गाजा पट्टी में जबालिया कैंप पर दो हवाई हमले किए। हमलों में कम से कम 195 लोग मारे गए हैं, जबकि 770 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 120 लोग अभी भी लापता हैं।

1 नवंबर को फिलिस्तीनी गाजा पट्टी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष के एक नए दौर की शुरुआत के बाद से, गाजा पट्टी में इजराइल सुरक्षा बलों के संचालन में 8,796 मौतें हुई हैं। इजराइली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल में 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।फिलिस्तीन-इजराइल संघर्ष में अब तक दोनों पक्षों के दस हज़ार से अधिक लोग मारे गए हैं।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जबालिया कैंप पर इजरायली हवाई हमलों और बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों सहित फिलिस्तीनियों की मौत पर "आश्चर्य" व्यक्त किया। और गुटेरेस ने नागरिकों के मारे जाने की "कड़ी निंदा" जारी की। साथ ही, कई देशों ने तत्काल गाजा पट्टी में मानवीय युद्धविराम का आह्वान किया ताकि मानवीय सहायता जल्द से जल्द गाजा तक पहुंच सके।

दूसरी ओर, इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलांटे ने 1 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हमास को गंभीर झटका लग रहा है। इजरायली सेना ने उसके हजारों ठिकानों को नष्ट कर दिया है और हजारों हमास सशस्त्र तत्वों को मार गिराया गया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इजरायली सेना तब तक अपना अभियान नहीं रोकेगी जब तक कि सभी फिलिस्तीनी सशस्त्र कर्मियों को खत्म नहीं कर दिया जाता।

(आशा)

रेडियो प्रोग्राम