चीन और अमेरिका अगले हफ्ते वाशिंगटन में शस्त्र नियंत्रण व प्रसार निरोध पर करेंगे चर्चा
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 2 नवंबर को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि चीन और अमेरिका अगले हफ्ते वाशिंगटन में शस्त्र नियंत्रण और प्रसार निरोध पर सलाह मशविरा करेंगे ।चीनी विदेश मंत्रालय के शस्त्र नियंत्रण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्री वांग यी की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने विचार विमर्श कर शस्त्र नियंत्रण और प्रसार निरोध समेत विभिन्न बातें निश्चित कीं। चीन विश्व के मुख्य देशों के साथ शस्त्र नियंत्रण और प्रसार निरोध संघर्ष पर संपर्क बनाए हुए है।
प्रवक्ता ने कहा कि चीन और अमेरिका अंतरराष्ट्रीय शस्त्र नियंत्रण और प्रसार निरोध समेत व्यापक मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे ।(वेइतुंग)