चीन क्षेत्रीय साझेदारों के साथ अधिक समावेशी एशिया-प्रशांत के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण के लिए तैयार
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 2 नवंबर को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि इस साल चीनी अर्थव्यवस्था निरंतर बहाल और अच्छी हो रही है ,जिसने क्षेत्र और विश्व की आर्थिक बहाली के लिए नया मौका प्रदान किया है ।चीन क्षेत्र के साझेदारों के साथ सच्चे बहुपक्षवाद ,खुले क्षेत्रवाद पर कायम रहकर अधिक समावेशी एशिया-प्रशांत के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण के लिए तैयार है ।
ध्यान रहे कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष(आईएमएफ़) ने हाल ही में एशिया प्रशांत क्षेत्र की आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट जारी की ।इसमें अनुमान लगाया गया कि इस वर्ष एशिया व प्रशांत क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि दर 4.6 प्रतिशत रहेगी और वैश्विक आर्थिक वृद्धि के लिए दो तिहाई योगदान देगी ।उधर एशियाई विकास बैंक की संबंधित रिपोर्ट के अनुसार एशिया व प्रशांत क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि के लिए चीन का योगदान 64.2 प्रतिशत है ।(वेइतुंग)