पहली तीन तिमाहियों में चीन में 1.1 लाख किलोमीटर से अधिक ग्रामीण सड़कों का नवीनीकरण

2023-11-01 13:20:07

बेहतर गुणवत्ता के लिए ग्रामीण सड़क विकास पर सम्मेलन 31 अक्टूबर को दक्षिण-पूर्व चीन के च्यांग्शी प्रांत के चिनकांगशान शहर में हुआ।

सम्मेलन से मिली खबर के अनुसार, इस वर्ष पहली तीन तिमाहियों में चीन में ग्रामीण सड़कों में अचल संपत्ति निवेश 3 खरब 58 अरब 70 करोड़ युआन तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 5.1 प्रतिशत ज्यादा थी। इस दौरान, 1 लाख 18 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का नवीनीकरण या पुनर्निर्माण किया गया, जिससे वार्षिक लक्ष्य कार्यों का 90 प्रतिशत से अधिक पूरा हो गया।

चीनी परिवहन मंत्रालय के अनुसार, साल 2022 के अंत तक, चीन में ग्रामीण सड़कों की कुल लंबाई 45 लाख 30 हज़ार किलोमीटर तक पहुंच गयी है, राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क रख-रखाव दर 100 प्रतिशत तक पहुंच गई है। वहीं, अच्छी और मध्यम सड़क दर 89.3 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम