चीन ने थ्येनहुई-5 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया
2023-11-01 14:02:05
चीन ने थ्येनहुई-5 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया। यह प्रक्षेपण 1 नवंबर को सुबह 6:50 बजे चीन के शानशी प्रांत के थाएयुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर में हुआ। उपग्रह सफलतापूर्वक अपनी निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गया है, जिससे प्रक्षेपण मिशन पूरी तरह सफल हो गया है।
थ्येनहुई-5 उपग्रह का उपयोग मुख्य तौर पर भौगोलिक सूचना सर्वेक्षण और मानचित्रण, भूमि और संसाधनों की जनगणना और वैज्ञानिक प्रयोगात्मक अनुसंधान जैसे कार्यों में किया जाता है।
गौरतलब है कि यह मिशन लॉन्ग मार्च वाहक रॉकेट की 494वीं उड़ान है।
(आलिया)