शी चिनफिंग ने क्यूबाई वैज्ञानिक पेड्रो एंटोनियो वल्डेस-सोसा को जवाबी पत्र भेजा
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में क्यूबा के मशहूर वैज्ञानिक पेड्रो एंटोनियो वल्डेस-सोसा को एक जवाबी पत्र भेजा ।शी ने कहा कि आप लंबे समय से क्यूबा-चीन विशेष मित्रता बढ़ाने में संलग्न हैं और सक्रियता से चीन और विदेशों के वैज्ञानिक सहयोग को बढ़ावा देते हैं ,जिससे व्यापक प्रगति हासिल हुई है ।मैं आप और आपके नेतृत्व वाली टीम को बधाई देता हूं ।
शी ने बल दिया कि अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक व प्रौदोगिकी सहयोग आम रूझान है ।विभिन्न देशों को वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी नवाचार से मानव शांति व विकास कार्य को बढ़ाने की जरूरत है ।
शी ने आशा व्यक्त की कि नये दौर में चीन और क्यूबा के बीच विज्ञान व तकनीक समेत विभिन्न क्षेत्रों का सहयोग निरंतर गहरा होगा और दोनों देशों की जनता को अधिक लाभ मिलेगा ।
गौरतलब है कि हाल ही में पेड्रो एंटोनियो वल्डेस-सोसा ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग को पत्र लिखकर चीन में उन की टीम द्वारा ब्रेन अध्ययन और चीन-क्यूबा स्नायु तकनीक सहयोग में प्राप्त की गयी उपलब्धियों का परिचय दिया ।(वेइतुंग)