चीनी कंपनियों को निष्पक्ष, न्यायसंगत और गैर-भेदभावपूर्ण कारोबारी माहौल प्रदान करे कनाडा

2023-10-31 17:47:52

 

31 अक्तूबर को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में एएफपी के एक रिपोर्टर ने सवाल पूछा कि कनाडा ने 30 अक्तूबर को सुरक्षा जोखिमों के कारण कनाडाई सरकारी स्मार्टफ़ोन पर वीचैट के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया। इस पर चीनी विदेश मंत्रालय की क्या प्रतिक्रिया है?

   चीनी प्रवक्ता वांग वनपिन ने कहा कि वीचैट एक निजी उद्यम द्वारा संचालित एक सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है। चीन सरकार हमेशा चीनी कंपनियों से विदेशी परिचालन में स्थानीय कानूनों और नियमों का सख्ती से पालन करने की मांग करती है। कनाडा सरकार ने बिना किसी सबूत के चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा को सामान्य बनाने, राज्य की शक्ति का दुरुपयोग करने और विशिष्ट देशों में उद्यमों को अनुचित रूप से दबाने का एक विशिष्ट व्यवहार है। चीन इसका कड़ा विरोध करता है।

   वांग वनपिन ने यह आशा प्रकट की कि कनाडा वैचारिक पूर्वाग्रह को त्याग कर बाजार अर्थव्यवस्था के सिद्धांतों का पालन करेगा और चीनी उद्यमों को निष्पक्ष, निष्पक्ष और गैर-भेदभावपूर्ण कारोबारी माहौल प्रदान करेगा।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम