छ्योशी पत्रिका में ऑडिट कार्य पर शी चिनफिंग का एक अहम आलेख जारी

2023-10-31 16:02:31

1 नवंबर को प्रकाशित होने वाले छ्योशी पत्रिका के 21वें अंक में ऑडिट कार्य के बारे में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का एक अहम आलेख जारी किया जाएगा ।यह आलेख 20वीं केंद्रीय ऑडिट समिति के पहले सत्र में शी चिनफिंग द्वारा दिया गया भाषण है।

 

इस आलेख में बल दिया गया कि ऑडिट पार्टी और देश के निगरानी तंत्र का महत्वपूर्ण अंग है और राष्ट्रीय शासन व्यवस्था तथा शासन क्षमता के आधुनिकीकरण को बढ़ाने की महत्वपूर्ण शक्ति है ।ऑडिट प्रबंधन व्यवस्था का सुधार कर केंद्रीय ऑडिट समिति के गठन का उद्देश्य ऑडिट कार्य पर सीपीसी केंद्रीय कमेटी के एकीकृत नेतृत्व को मजबूत बनाना है ।

 

इस आलेख में कहा गया कि शक्तिशाली देश के निर्माण और राष्ट्रीय पुनरुत्थान के नये अभियान में ऑडिट का महत्वपूर्ण कर्तव्य है ।उसे पार्टी के आत्म-क्रांति में विशिष्ट भूमिका निभानी  चाहिए ।

 

इस आलेख में ऑडिट कार्य के गुणवत्ता वाले विकास पर जोर दिया गया है ।इसमें एकीकृत ,समग्र कवर ,प्रामाणिक तथा कुशल ऑडिटिंग निगरानी तंत्र स्थापित करने की मांग की गयी है ।

 

(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम