सीजीटीएन द्वारा आयोजित मीडिया कैम्पस टूर कार्यक्रम शुरू
2023-10-27 16:36:15
चाइना मीडिया ग्रुप के अधीनस्थ सीजीटीएन और नौ प्रसिद्ध चीनी विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित मेरी आखों में चीन नामक मीडिया कैम्पस टूर कार्यक्रम हाल में शुरू हुआ।
तीन कैम्पस साझा सत्र क्रमशः चीन के रनमिन विश्वविद्यालय, फूतान विश्वविद्यालय और चोंगशान विश्वविद्यालय में आयोजित हुए।
सीजीटीएन के युवा मेजबानों और विद्यार्थियों के प्रतिनिधियों ने विदेशी सोशल मीडिया में अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम का उद्देश्य और अधिक युवाओं को अपनी और चीन की आवाज बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
(ललिता)