सीएमजी की विशेष प्रदर्शनी "सभ्यताओं की यात्रा" पैलेस ऑफ नेशंस में शुरू

2023-10-27 10:57:07

 

26 अक्तूबर को चाईना मीडिया ग्रुप यानी सीएमजी,जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र स्थित चीन के स्थायी कार्यालय और स्विट्ज़रलैंड में अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों स्थित चीन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा सह-प्रायोजित "सभ्यताओं की यात्रा" पैलेस ऑफ नेशंस में विशेष प्रदर्शनी शुरू हुई।

   प्रदर्शनी में मोबाइल, इंटरैक्टिव स्पेस-टाइम फ्रेमवर्क बनाने के लिए डिजिटल तकनीक से लिआंगझू संस्कृति, यिनक्सू और सैनक्सिंगडुई सहित दस प्रमुख अवशेषों का गहन पुनरोत्पादन किया गया, जिससे चीनी सभ्यता की महान महिमा को पुन: प्रस्तुत किया गया।

   चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के उप प्रचार प्रसार मंत्री, सीएमजी के निदेशक शेन हाईश्योंग ने भाषण देते हुए कहा कि पैलैस डेस नेशंस में आयोजित होने वाली यह "सभ्यताओं की यात्रा" विशेष प्रदर्शनी व्यापक और डिजिटल तकनीकी नवाचार के माध्यम से घरेलू और विदेशी दर्शकों को चीनी सभ्यता के अद्वितीय आकर्षण का अनुभव कराएगी।

   जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय की सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष फ्रांसेस्को पिसानो को उम्मीद है कि यह विशेष प्रदर्शनी चीन की प्राचीन ऐतिहासिक सभ्यता को पश्चिम में लाएगी, जिससे लोगों को चीनी संस्कृति की विविधता का अनुभव करने और विभिन्न सभ्यताओं के बीच आपसी प्रशंसा को बढ़ावा देने में मीडिया की सक्रिय भूमिका निभायी जाएगी।

(वनिता)

 

रेडियो प्रोग्राम