शनचो 17 के तीन अंतरिक्ष-यात्रियों ने चीनी स्पेस स्टेशन में सफलतापूर्वक प्रवेश किया

2023-10-27 15:15:04

चीनी समानव अंतरिक्ष उड्डयन परियोजना कार्यालय की खबर के अनुसार समानव अंतरिक्ष यान और स्पेस स्टेशन के सफल स्वचालित डॉकिंग होने के बाद 26 अक्तूबर 19 बजकर 34 मिनट पर शनचो 17 के तीन अंतरिक्ष यात्रियों ने सफलतापूर्वक थ्येनकुंग स्पेस स्टेशन में प्रवेश किया ।स्पेस स्टेशन में शनचो 16 के 3 अंतरिक्ष यात्रियों ने शनचो 17 के अंतरिक्ष यात्रियों की अगवानी की ।

बाद में 6 अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन में एक साथ 4 दिन बिताएंगे और शिफ्ट के लिए निर्धारित सभी कार्य पूरा करेंगे ।

(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम