इजराइल ने गाजा पट्टी पर बड़े पैमाने पर जमीनी हमला किया

2023-10-26 16:19:53

इजराइल के रक्षा बल ने 25 अक्तूबर की रात से 26 अक्तूबर के तड़के तक गाजा पट्टी पर बड़े पैमाने पर जमीनी हमला किया। पिछले दो हफ्तों के हमलों की तुलना में इस बार के हमले का पैमाना और बड़ा है।

रक्षा बल ने 26 अक्तूबर को घोषणा की कि अगले चरण के युद्ध की तैयारी करने के लिए रक्षा बल ने गाजा पट्टी के उत्तरी इलाके में हमास के कार्रवाई समूहों पर हमला करने के लिए टैंक व पैदल सेना को भेजा और इस संगठन के बुनियादी संस्थापन व टैंक रोधी मिसाइल प्रक्षेपण स्थल को नष्ट किया। उसके बाद सैनिक इलाका छोड़कर इज़रायली क्षेत्र में लौट आए।

निकट पूर्व में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी से मिली खबर के अनुसार वर्तमान मुठभेड़ होने के बाद से 25 अक्तूबर तक इस एजेंसी के 38 कर्मचारियों की मौत हुई और अन्य दो घायल हुए, जिनमें एक की स्थिति गंभीर है। अब गाजा पट्टी स्थित एजेंसी के सभी आश्रय स्थलों में शरण लेने वाले लोगों की संख्या 6 लाख 10 हजार से अधिक है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम