फिलिस्तीन-इजराइल स्थिति के बारे में दो मसौदे नहीं हो सके पारित

2023-10-26 16:20:51

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 25 अक्तूबर को फिलिस्तीन और इजराइल की स्थिति के बारे में रूस और अमेरिका द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों के मसौदों पर मतदान किया।

रूस का मसौदा पर्याप्त वोटों तक पहुंचने में विफल रहा और पारित नहीं हो सका। चीन ने इसके पक्ष में सहमति जताई। वहीं अमेरिका के मसौदे का सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य रूस और चीन ने वीटो किया और पारित होने में विफल रहा। अमेरिका के मसौदे के मतदान में पक्ष में 10 वोट, विपक्ष में 3 वोट और 2 ने वोट नहीं किया।

संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित स्थाई चीनी प्रतिनिधि चांग चुन ने कहा कि चीन ने अमेरिका के मसौदे का वीटो किया। यह तथ्य, कानून, अंतरात्मा और न्याय के आधार पर किया गया निर्णय ही नहीं, पूरी दुनिया विशेषकर अरब देशों की मजबूत आवाज के आधार पर है।

चांग चुन ने कहा कि अमेरिका के मसौदे में स्थाई युद्धविराम का कोई जिक्र नहीं हुआ और अल अहली अस्पताल पर हुए भयानक हमले की गहन जांच का कोई आह्वान भी नहीं किया गया। यह अंतर्राष्ट्रीय कानून और दोहरे मानकों का चयनात्मक अनुप्रयोग है। इससे और अधिक बेगुनाहों को नुकसान पहुंचेगा। इसलिए चीन ने इसका वीटो किया।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम