शी चिनफिंग ने इक्वाडोर के नए राष्ट्रपति को बधाई दी
24 अक्तूबर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इक्वाडोर के निर्वाचित राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ को फोन पर बधाई दी।
शी चिनफिंग ने कहा कि इक्वाडोर लैटिन अमेरिका का एक महत्वपूर्ण देश है। 43 साल पहले चीन और इक्वाडोर के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से, दोनों देशों ने घनिष्ठ उच्च स्तरीय आदान-प्रदान बनाए रखा है, पारस्परिक राजनीतिक विश्वास गहरा किया है और विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग में सार्थक परिणाम प्राप्त किए हैं और पारंपरिक मित्रता दिलों में गहराई से निहित है। उन्होंने कहा कि वे चीन-इक्वाडोर संबंधों के विकास को बहुत महत्व देते हैं और चीन-इक्वाडोर व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विषयों को लगातार समृद्ध करने और दोनों देशों के लोगों को बेहतर लाभ पहुंचाने के लिए निर्वाचित राष्ट्रपति नोबोआ के साथ काम करने को तैयार हैं।
(आशा)