चीन की पड़ोसी कूटनीतिक अवधारणा पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

2023-10-25 10:57:32

चीन से प्रस्तुत स्नेह ,ईमानदारी ,पारस्परिक लाभ और समावेश वाली पड़ोसी कूटनीति की 10वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 24 अक्तूबर को पेइचिंग में एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित हुई ।

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने इस संगोष्ठी में भाषण देते हुए कहा कि दस साल में स्नेह ,ईमानदारी ,पारस्परिक लाभ और समावेश की पड़ोसी कूटनीति ने एशिया की मित्रता ,सहयोग ,एकता और पुनरोत्थान के लिए मजबूत शक्ति डाली है और मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण के लिए लाभकारी अनुभव प्रदान किया है ।

वांग यी ने बल देकर कहा कि एशिया के भविष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात अपने कार्य का बखूबी अंजाम देना है ।एशिया के पुनरोत्थान की कुंजी क्षेत्रीय देशों के एकतापूर्ण संघर्ष पर निर्भर है ।

वांग यी ने चार सुझाव प्रस्तुत किये ,जिन में बेल्ट एंड रोड रोल मॉडल क्षेत्र का निर्माण ,वैश्विक विकास पहल के अग्रसर क्षेत्र का निर्माण ,वैश्विक सुरक्षा पहल के परीक्षात्मक क्षेत्र का निर्माण और वैश्विक सभ्यता पहल के मॉडल क्षेत्र का निर्माण शामिल हैं ।

संगोष्ठी के दिन नये युग में चीन की पड़ोसी कूटनीति के परिदृश्य नामक दस्तावेज़ जारी किया गया ।

(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम