चीन आपदा की रोकथाम और राहत की क्षमता उन्नत करेगा

2023-10-25 16:09:31

चीनी राज्य परिषद के न्यूज कार्यालय ने 25 अक्तूबर को नियमित संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। इसमें वित्त मंत्रालय के संबंधित अधिकारी ने कहा कि इस साल की चौथी तिमाही में आपदा के बाद पुनर्निर्माण का समर्थन करने के लिए 10 खरब युआन का अतिरिक्त राष्ट्रीय बांड जारी किया जाएगा। इससे चीन की आपदा की रोकथाम, कमी और राहत की क्षमता पूरी तरह उन्नत होगी।

बताया जाता है कि इस साल बाढ़ के मौसम में चीनी वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय प्राकृतिक आपदा राहत कोष, कृषि आपदा रोकथाम व जल संरक्षण राहत कोष और प्राकृतिक आपदा रोकथाम व नियंत्रण प्रणाली के निर्माण सब्सिडी निधि आदि माध्यमों के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में आपदा ग्रस्त लोगों को उत्पादन और जीवन बहाल करने के लिए सहायता दी और पुनर्निर्माण को तेज किया।

उप वित्त मंत्री चू चोंगमिंग ने कहा कि अब चीन में उच्च गुणवत्ता वाले आर्थिक और सामाजिक विकास की स्थिति में आपदा की रोकथाम, कमी और राहत की क्षमता व्यवस्थित और चतुर्मुखी तौर पर उन्नत करने की आवश्यकता है। इसके लिए वित्तीय सुरक्षा को और बढ़ाना चाहिए।

बजट कानून के संबंधित नियम के अनुसार वित्त मंत्रालय आपदा के बाद पुनर्निर्माण का समर्थन करने के लिए 10 खरब युआन का अतिरिक्त राष्ट्रीय बांड जारी करेगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम