ली छ्यांग ने किर्गिज़ राष्ट्रपति से भेंट की

2023-10-25 19:36:19

स्थानीय समयानुसार 25 अक्टूबर को चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने बिश्केक में किर्गिज़ राष्ट्रपति सदिर नर्गोज़ोयेविच जपारोव से भेंट की।

ली छ्यांग ने कहा कि किर्गिस्तान चीन का एक महत्वपूर्ण पड़ोसी देश है। इस वर्ष के मई में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आपके साथ चीन-किर्गिस्तान साझे भाग्य वाले समुदाय के निर्माण की घोषणा की, जिसने द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग के विकास के लिये स्पष्ट दिशा दर्शायी। चीन किर्गिस्तान के साथ दोनों राष्ट्रपतियों द्वारा पहुंची महत्वपूर्ण सहमति को पूरी तरह से लागू करना और राजनीतिक आपसी विश्वास को गहरा करना चाहता है। चीन "बेल्ट एंड रोड" के उच्च गुणवत्ता वाले संयुक्त निर्माण के आधार पर अधिक से अधिक विकास हासिल करने के लिए सभी क्षेत्रों में किर्गिस्तान के साथ सहयोग को बढ़ावा देने को तैयार है।

सदिर नर्गोज़ोयेविच जपारोव ने कहा कि किर्गिस्तान-चीन संबंध विकास की मजबूत गति बनाए रखते हैं। किर्गिस्तान चीन के मूल हितों से जुड़े मुद्दों पर दृढ़ता से चीन का समर्थन करता है। किर्गिस्तान अच्छे-पड़ोसी मित्रता को मजबूत करने, "बेल्ट एंड रोड" के संयुक्त निर्माण को बढ़ावा देने, चीन-मध्य एशिया सहयोग को मजबूत करने और क्षेत्रीय सुरक्षा और विकास को बढ़ावा देने के लिए चीन के साथ काम करने को तैयार है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम