वर्ष 2023 ब्रिक्स देशों के पर्यटन मंत्रियों का सम्मेलन आयोजित

2023-10-25 10:56:36

24 अक्तूबर को वर्ष 2023 ब्रिक्स देशों के पर्यटन मंत्रियों का सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में आयोजित हुआ ।चीन ,ब्राजील ,रूस ,भारत और दक्षिण अफ्रीका आदि सदस्य देशों के पर्यटन विभागों के प्रमुखों ने ब्रिक्स देशों के बीच पर्यटन सहयोग और पर्यटन उद्योग के सतत् विकास पर रायों का आदान प्रदान किया ।

चीनी संस्कृति और पर्यटन उप मंत्री लू इंगछुएं ने अपने भाषण में कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग से प्रस्तुत वैश्विक सभ्यता पहल ने ब्रिक्स देशों के पर्यटन सहयोग के लिए नयी दिशा दिखायी है ।

उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देशों के पर्यटन विकास रास्ते की अपनी अपनी विशेषता है और वैश्विक पर्यटन के सतत् विकास की महत्वपूर्ण शक्ति है ।चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ पर्यटन के जरिये विभिन्न देशों की सभ्यताओं के बीच एक दूसरे से सीखने और जन-संवाद की नयी स्थिति रचने और महामारी के बाद विभिन्न देशों की सामाजिक व आर्थिक बहाली और समावेशी विकास बढाने को तैयार है ।

बैठक के बाद लू इंगछुएं ने चीनी पक्ष की ओर से चार देशों के प्रतिनिधियों के साथ इस बैठक की विज्ञप्ति पर हस्ताक्षर किये ।

(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम