शी चिनफिंग ने नंबर 12, 13 और 14 राष्ट्रपति आदेश पर हस्ताक्षर किए

2023-10-25 16:11:21

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 24 अक्तूबर को नंबर 12, नंबर 13 और नंबर 14 राष्ट्रपति आदेश पर हस्ताक्षर किए।

नंबर 12 राष्ट्रपति आदेश में कहा गया है कि चीन का समुद्री पर्यावरण संरक्षण कानून 24 अक्तूबर को 14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के छठे सम्मेलन में संशोधित कर पारित किया गया और सार्वजनिक किया गया। कानून 1 जनवरी 2024 को लागू किया जाएगा।

नंबर 13 राष्ट्रपति आदेश में कहा गया है कि चीन का देशभक्ति शिक्षा कानून 24 अक्तूबर को 14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के छठे सम्मेलन में पारित किया गया और सार्वजनिक किया गया। कानून 1 जनवरी 2024 को लागू किया जाएगा।

नंबर 14 राष्ट्रपति आदेश के अनुसार 24 अक्तूबर को आयोजित 14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के छठे सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि ली शांगफू को स्टेट कौंसुलर और प्रतिरक्षा मंत्री के पद से हटा दिया गया, छिन कांग को स्टेट कौंसुलर के पद से हटा दिया गया, वांग चीकांग को विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री के पद से हटा कर यिन हचुन को इस पद पर नियुक्त किया गया और ल्यू खुन को वित्त मंत्री के पद से हटा कर लान फोआन को इस पद पर नियुक्त किया गया।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम