शनचो-17 के लिए सभी व्यवस्थाओं का संयुक्त प्रशिक्षण पूरा

2023-10-24 16:18:14

चीन की समानव अंतरिक्ष उड़ान परियोजना के तहत शनचो-17 समानव अंतरिक्ष यान और राकेट का संयोजन 19 अक्तूबर को प्रक्षेपण क्षेत्र में पहुंचाया गया। आने वाले दिनों में इसका प्रक्षेपण किया जाएगा। 22 अक्तूबर को प्रक्षेपण क्षेत्र में सभी व्यवस्थाओं का संयुक्त प्रशिक्षण पूरा हुआ।

वर्तमान प्रशिक्षण में टावर, राकेट और अंतरिक्ष यान की सिस्टम कार्यक्षमता की क्रमशः जांच की गयी। शनचो-17 के तीन अंतरिक्ष यात्रियों ने प्रक्रिया के अनुसार वापसी कैप्सूल के भीतर जाकर अंतरिक्ष यान, राकेट और जमीन का संयुक्त निरीक्षण और परीक्षण किया। प्रशिक्षण में अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष सूट पहनते हुए अंतरिक्ष यान में प्रविष्ट हुए। सभी तैयारी पूरी होने के बाद राकेट का टेकऑफ़ सिमुलेशन हुआ। अंतरिक्ष यात्रियों ने परिचालन प्रक्रिया पूरी की।

सभी व्यवस्थाओं का संयुक्त प्रशिक्षण पूरा होने से जाहिर है कि राकेट की सभी व्यवस्थाओं की पूर्ण तैयारी हो चुकी है। राकेट पक्षेपण के इंतजार में है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम