चीन पड़ोसी देशों के साथ मित्रवत सहयोग संबंधों का विकास करता है

2023-10-24 16:17:16

चीन मित्रता, सद्भावना, पारस्परिक लाभ और समावेशन के आधार पर पड़ोसी देशों के साथ संबंध स्थापित करता है। 24 अक्तूबर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस कूटनीतिक विचारधारा की प्रस्तुति की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए लिखित संदेश भेजा।

अपने संदेश में शी चिनफिंग ने कहा कि पिछले दस सालों में चीन ने इस कूटनीतिक विचारधारा का कार्यान्वयन कर चुतुर्मुखी तौर पर पड़ोसी देशों के साथ मित्रवत सहयोग संबंधों का विकास किया। दोनों पक्षों के बीच राजनीतिक विश्वास लगातार मजबूत हो रहा है और हित गहराई से मिश्रित हो रहे हैं।

शी चिनफिंग ने कहा कि युग की नई स्थिति में चीन इस कूटनीतिक विचारधारा को नया अर्थ देगा। चीन शांति, सहयोग, सहिष्णुता और एकीकरण से केंद्रित एशियाई मूल्य विचारधारा का विकास करेगा, ताकि क्षेत्रीय एकता, खुलेपन और प्रगति को नई मदद दी जा सके। चीन इस कूटनीतिक विचारधारा का नया विकास बढ़ाएगा और चीनी शैली के आधुनिकीकरण का लाभ और अधिक पड़ोसी देशों तक पहुंचाएगा, ताकि एशियाई आधुनिकीकरण प्रक्रिया को बढ़ाया जा सके। चीन लगातार इस कूटनीतिक विचारधारा का कार्यान्वयन कर क्षेत्रीय देशों के साथ शांतिपूर्ण, समृद्ध, सुंदर और सहअस्तित्व एशिया का निर्माण करेगा, ताकि एशिया और मानव समुदाय के साझे भविष्य के निर्माण का नया अध्याय जोड़ा जा सके।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम