चीन-अमेरिका आर्थिक कार्य समूहों की पहली बैठक आयोजित

2023-10-24 17:30:03

चीन-अमेरिका आर्थिक कार्य समूहों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये 24 अक्तूबर को अपनी पहली बैठक आयोजित की। यह जुलाई महीने में पेइचिंग में चीनी उप प्रधानमंत्री और चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापार के चीनी प्रभारी ह लीफेंग और अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन के बीच हुई भेंट में पहुंची सहमति के मुताबिक हुई।

24 अक्तूबर को इस बैठक की अध्यक्षता दोनों देशों के वित्त मंत्रालयों के उप वित्त मंत्री स्तरीय अधिकारियों ने की। चीन और अमेरिका ने दोनों देशों व दुनिया की व्यापक आर्थिक स्थिति एवं नीतियों, द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों और वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करने में सहयोग आदि मुद्दों पर गहन, स्पष्ट और रचनात्मक बातचीत की। इस दौरान चीन ने अपनी चिंता जताई। साथ ही दोनों पक्षों ने संवाद बनाए रखने पर सहमति जताई।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम