ट्रेड यूनियनों पर सीपीसी के समग्र नेतृत्व को कायम रखें:शी चिनफिंग
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव, चीनी राष्ट्रपति, केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने 23 अक्टूबर के दोपहर के बाद चुंगनानहाई में ऑल-चाइना फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन्स की नई नेतृत्व टीम के सदस्यों के साथ बातचीत की और एक महत्वपूर्ण भाषण दिया।
इस दौरान शी चिनफिंग ने बल देकर कहा कि सीपीसी के नेतृत्व में चीन का श्रमिक आंदोलन विकसित हुआ। ट्रेड यूनियनें सीपीसी के नेतृत्व में मजदूर वर्ग के जन संगठन हैं। हमें ट्रेड यूनियनों पर सीपीसी के समग्र नेतृत्व को बरकरार रखना चाहिए और किसी भी समय और किसी भी परिस्थिति में इससे विचलित नहीं होना चाहिए। हमें श्रमिक वर्ग पर पूरे दिल से भरोसा करने की मौलिक नीति का पालन करना चाहिए, श्रमिकों के व्यापक जनसमूह के उत्साह और रचनात्मकता को पूरी तरह से जुटाना चाहिए, ताकि वे एक मजबूत देश के निर्माण और राष्ट्रीय कायाकल्प को व्यापक रूप से बढ़ावा देने के महान उद्देश्य में सक्रिय रूप से भाग ले सकें।
शी चिनफिंग के अनुसार सीपीसी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद सीपीसी केंद्रीय समिति के मजबूत नेतृत्व में चीन के मजदूर वर्ग ने सीपीसी और देश के कार्यों के विकास में प्रमुख भूमिका निभाई है। श्रमिक आंदोलन ने ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं, और ट्रेड यूनियन कार्य ने सर्वांगीण प्रगति की है।
चंद्रिमा