बेल्ट एंड रोड से जुड़े सीएमजी का वीडियो जर्मनी में प्रसारित

2023-10-23 16:36:42

बेल्ट एंड रोड के समान निर्माण की 10वीं वर्षगांठ : परस्पर संबंध और साझा भविष्य शीर्षक वीडियो 21 अक्तूबर को जर्मनी की राजधानी बर्लिन में लांच हुआ। यह वीडियो यूरोप स्थित चाइना मीडिया ग्रुप के संवाददाता स्टेशन और जर्मनी स्थित चीनी दूतावास ने संयुक्त रूप से तैयार किया है।

बताया जाता है कि यह वीडियो 21 से 24 अक्तूबर तक और 27 अक्तूबर को बर्लिन सेंट्रल स्टेशन के 58 इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन पर लगातार प्रसारित हो रहा है। इसमें बेल्ट एंड रोड के समान निर्माण की पहल पेश होने के बाद पिछले दस सालों में मिली उपलब्धियों और चीन व जर्मनी के बीच सहयोग को दिखाया गया है, ताकि बेल्ट एंड रोड पहल के बारे में यूरोपीय लोगों की समझ बढ़ सके।

गौरतलब है कि बर्लिन सेंट्रल स्टेशन जर्मनी में सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है। औसत दैनिक यात्रियों की संख्या 3 लाख 30 हजार से अधिक है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम