चीनी एथलीट एशियाई पैरा खेलों की सभी 22 प्रमुख इवेंटों में हिस्सा लेंगे
22 अक्तूबर के दोपहर, एशियाई पैरालंपिक समिति और हांगचो एशियाई पैरा खेल समिति ने हांगचो में चौथे एशियाई पैरा खेलों के बारे में संबंधित जानकारी देने के लिए एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया।
बताया जाता है कि हांगचो में चौथे एशियाई पैरा खेलों में तीरंदाजी एवं ट्रैक एंड फील्ड सहित कुल 22 प्रमुख इवेंट और 564 छोटी इवेंट शामिल होंगी। चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल में 723 लोग शामिल हैं। इनमें से 31 प्रांतों, स्वायत्त प्रदेशों व केंद्र शासित शहरों से 221 पुरुष एथलीटों और 218 महिला एथलीटों सहित 439 एथलीट हैं, जिनकी औसत आयु 26.5 वर्ष है। इनमें से सबसे उम्रदराज टेबल टेनिस खिलाड़ी 58 वर्षीय गाओ यानमिंग हैं और सबसे युवा शतरंज खिलाड़ी 13 वर्षीय यांग यिश्याओ हैं। चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल के एथलीट हांगचो एशियाई पैरा खेलों के सभी 22 प्रमुख इवेंटों और 397 छोटी इवेंटों में भाग लेंगे।
(हैया)