चीनी प्रधानमंत्री एससीओ सदस्य देशों के प्रधानमंत्रियों की परिषद के 22वें सम्मेलन में भाग लेंगे
2023-10-20 18:41:29
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 20 अक्तूबर को घोषणा की कि किर्गिज़ गणराज्य के प्रधान मंत्री अकिलबेक जापारोव के निमंत्रण पर, चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग 24 से 27 अक्टूबर तक किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित होने वाले शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के प्रधानमंत्रियों की परिषद के 22वें सम्मेलन में भाग लेंगे और किर्गिज़ गणराज्य का आधिकारिक दौरा करेंगे।
(श्याओ थांग)