गुटेरेस ने फिलिस्तीन-इज़राइल तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया

2023-10-20 16:18:06

स्थानीय समय के अनुसार 19 अक्तूबर को, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मिस्र की राजधानी काहिरा में फिलिस्तीन और इज़राइल के बीच तत्काल मानवीय युद्धविराम साकार करने और गाजा पट्टी में मानवीय सहायता को निर्बाध रूप से पहुंचने की तुरंत अनुमति देने का आह्वान किया।

महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने उस दिन फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष को कम करने और गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने पर मिस्र के विदेश मंत्री समेह हसन शुकरी के साथ बैठक की। बैठक के बाद आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में गुटेरेस ने यह बात दोहरायी कि अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का सम्मान किया जाना चाहिए और नागरिकों की रक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने फिलिस्तीनी इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) से बंदियों को तुरंत व बिना शर्त रिहा करने और इज़राइल से गाजा पट्टी के लोगों की सबसे बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए मानवीय सहायता के लिए तत्काल पहुंच प्रदान करने का आह्वान किया।

गुटेरेस ने कहा कि लगभग दो सप्ताह से, गाजा पट्टी में लोग बिना किसी ईंधन, भोजन, पानी, दवा और अन्य जरूरी चीज़ों के रह रहे हैं। मिस्र का एल-अरिश हवाई अड्डा और राफा पोर्ट "गाजा पट्टी के लोगों के लिए जीवन रेखाएं" हैं। उन्होंने फ़िलिस्तीन और इज़राइल के बीच तत्काल मानवीय युद्धविराम की अपील की।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम