शी चिनफिंग ने थाईलैंड के प्रधानमंत्री से मुलाकात की
19 अक्टूबर की दोपहर को, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग स्थित जन वृहत भवन में तीसरे “बेल्ट एंड रोड” अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच में भाग लेने आए थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन से मुलाकात की।
इस दौरान, शी चिनफिंग ने कहा कि आसियान के बाहर चीन पहला देश है जहां श्रेथा ने प्रधानमंत्री बनने के बाद आधिकारिक तौर पर दौरा किया है। यह पूरी तरह से श्रेथा और नई थाई सरकार द्वारा चीन-थाईलैंड संबंधों को दिए जाने वाले उच्च महत्व को दर्शाता है। शी चिनफिंग ने थाईलैंड को उसके सफल आम चुनाव, नई संसद और नई सरकार की स्थापना के लिए बधाई दी और माना कि थाई लोग अपने देश के विकास और राष्ट्रीय कायाकल्प में अधिक उपलब्धियां हासिल करेंगे।
शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि पिछले साल नवंबर में उनकी थाईलैंड यात्रा के बाद से, दोनों देशों के बीच संबंध साझा भाग्य वाले चीन-थाईलैंड समुदाय के निर्माण के एक नए युग में प्रवेश कर गए हैं। चीन दोनों देशों के बीच पारंपरिक दोस्ती के फायदों को नए युग में उभय जीत वाले सहयोग की प्रेरक शक्ति में बदलने और चीन-थाईलैंड मैत्रीपूर्ण सहयोग के निरंतर नए विकास को बढ़ावा देने के लिए थाईलैंड के साथ काम करने को तैयार है।
(आशा)