संयुक्त राष्ट्र महासभा में कई देशों ने चीन का समर्थन किया

2023-10-19 10:45:56

17 अक्तूबर को आयोजित संयुक्त राष्ट्र महासभा की तीसरी समिति में पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने 72 देशों की ओर से भाषण देते हुए शिनच्यांग, हांगकांग और तिब्बत से जुड़े मामलों पर चीन के रुख का समर्थन किया।

इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने अपने भाषण में शिनच्यांग, हांगकांग और तिब्बत से जुड़े मामलों को चीन का अंदरूनी मामला बताया। कई देश मानवाधिकार का राजनीतिकीकरण करने और दोहरा मापदंड अपनाने का विरोध करते हैं और मानवाधिकार के बहाने चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने का विरोध करते हैं। पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने विभिन्न देशों से संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांत का पालन कर विभिन्न देशों के लोगों द्वारा अपनी राष्ट्रीय स्थिति के अनुसार चुने गए विकास रास्ते का सम्मान करने की अपील की। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को एकता और सहयोग मजबूत कर मानवाधिकार की रक्षा करनी चाहिए।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सौ से अधिक देशों ने संयुक्त राष्ट्र संघ में न्याय की आवाज उठकर चीन के न्यायपूर्ण रुख का समर्थन किया। इससे पूर्ण रूप से जाहिर है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय, विशेषकर व्यापक विकासशील देश मानवाधिकार के मामलों का राजनीतिकरण करने का विरोध करते हैं। मानवाधिकार के बहाने अन्य देशों के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने की कुछ पश्चिमी देशों की कुचेष्टा सफल नहीं होगी।

अब चीन वर्ष 2024 से 2026 तक मानवाधिकार परिषद के सदस्य के रूप में सफलतापूर्वक पुनः निर्वाचित हुआ। यह छठी बार है कि चीन ने मानवाधिकार परिषद के सदस्य के रूप में कार्य किया है। चीन इस मौके पर सक्रियता से विश्व मानवाधिकार शासन में भाग लेगा और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्य का स्वस्थ विकास बढ़ाएगा, ताकि मानव समुदाय के साझे भविष्य के निर्माण में ज्यादा योगदान किया जा सके।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम