शी चिनफिंग ने कांगो (ब्राज़ाविल) के राष्ट्रपति से मुलाकात की

2023-10-19 19:35:19

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 19 अक्तूबर की दोपहर को पेइचिंग स्थित जन बृहद भवन में तीसरे "बेल्ट एंड रोड" अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच में भाग लेने आए कांगो (ब्राज़ाविल) के राष्ट्रपति डेनिस ससौ-न्गुएस्सो से मुलाकात की।

इस दौरान, शी चिनफिंग ने कहा कि इस वर्ष "बेल्ट एंड रोड" पहल के संयुक्त निर्माण की 10वीं वर्षगांठ है। कांगो (ब्राज़ाविल) "बेल्ट एंड रोड" के सह-निर्माण में एक सक्रिय और महत्वपूर्ण भागीदार है।

उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को बहुत महत्व देने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए सक्रिय रूप से आह्वान करने के लिए ससौ की सराहना की और कहा कि चीन कांगो (ब्राज़ाविल) सहित विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर हरित सहयोग को मजबूत करना चाहता है, ताकि हमारे समान पृथ्वी घर की रक्षा की जा सके।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम