शी चिनफिंग ने मंगोलिया, मिस्र, कंबोडिया और तुर्कमेनिस्तान के नेताओं के मुलाकात की

2023-10-19 17:37:03

19 अक्तूबर की सुबह, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग स्थित जन वृहत भवन में तीसरे“बेल्ट एंड रोड”अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच में भाग लेने आए मंगोलिया, मिस्र, कंबोडिया और तुर्कमेनिस्तान के नेताओं से भेंट की।

मंगोलियाई राष्ट्रपति उखनागीन खुरेलसुख से मुलाकात के दौरान, शी चिनफिंग ने कहा कि अच्छे भाइयों, अच्छे पड़ोसियों और अच्छे साझेदारों के रूप में, चीन और मंगोलिया को हाथ मिलाकर अशांत दुनिया में दोनों देशों के बीच साझा भाग्य वाले समुदाय के लिए ठोस आधार बनाना चाहिए, नए युग में चीन-मंगोलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी के और अधिक विकास को बढ़ावा देना चाहिए, ताकि दोनों देशों के लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके।

मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा मैडबौली से मुलाकात में शी ने कहा कि चीन ब्रिक्स सहयोग तंत्र में शामिल होने पर मिस्र को बधाई देता है और मानता है कि इससे ब्रिक्स सहयोग में नई प्रेरक शक्ति आएगी। चीन विभिन्न क्षेत्रों में मिस्र के साथ सहयोग बढ़ाना चाहता है। साथ ही, संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय निष्पक्षता व न्याय और विकासशील देशों के सामान्य हितों की रक्षा करने तथा क्षेत्र एवं दुनिया में अधिक निश्चितता और स्थिरता लाने का इच्छुक है।

कंबोडियाई प्रधानमंत्री हुन मैनेट से भेंट के दौरान, शी चिनफिंग ने कहा कि "बेल्ट एंड रोड" के संयुक्त निर्माण से कंबोडिया में वास्तविक विकास के अवसर आये हैं। चीन एकसाथ परामर्श, सह-निर्माण और साझाकरण के सिद्धांत को बनाए रखते हुए "बेल्ट एंड रोड" पहल और कंबोडिया की "पंचकोणीय रणनीति" के बीच जुड़ाव को बढ़ावा देना चाहता है, ताकि लोगों को लाभ पहुंचाने वाली अधिक परियोजनाओं को बढ़ावा दिया जा सके।

तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रीय नेता और पीपुल्स कमेटी के अध्यक्ष गुरबांगुली बर्दिमुहामेदोव से मुलाकात में शी ने कहा कि चीन "बेल्ट एंड रोड" पहल और तुर्कमेनिस्तान की "सिल्क रोड पुनरुद्धार" रणनीतिक के जुड़ाव को बढ़ावा देना चाहता है, ताकि प्राचीन सिल्क रोड को नए युग में "खुशी की सड़क" बनायी जा सके।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम