चीनी प्रवक्ता ने "वैश्विक कृत्रिम बुद्धिमत्ता शासन पहल" पर चर्चा की
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 18 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित तीसरे "बेल्ड एंड रोड" अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच के उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए "वैश्विक कृत्रिम बुद्धिमत्ता शासन पहल" का प्रस्ताव रखा।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसके संबंध में संवाददाता के प्रश्न के उत्तर में कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) मानव विकास का नया क्षेत्र है, जो प्रमुख अवसर लाता है लेकिन अप्रत्याशित जोखिम और चुनौतियों के साथ भी आता है, जिसके लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता होती है। राष्ट्रपति शी ने "वैश्विक कृत्रिम बुद्धिमत्ता शासन पहल" का प्रस्ताव रखा है, यह मानव जाति के साझा भाग्य वाले समुदाय की अवधारणा को सक्रिय रूप से लागू करने, वैश्विक विकास पहल, वैश्विक सुरक्षा पहल और वैश्विक सभ्यता पहल का कार्यान्वयन करने के लिए चीन द्वारा की गई एक ठोस कार्रवाई है।
प्रवक्ता के अनुसार, इस पहल ने एआई विकास, सुरक्षा और शासन के तीन पहलुओं में एआई शासन के लिए चीन के प्रस्ताव को व्यवस्थित रूप से पेश किया, और एआई विकास व शासन के उन मुद्दों का रचनात्मक समाधान प्रस्तुत किया जो सभी पक्षों के लिए समान चिंता का विषय है, और प्रासंगिक अंतर्राष्ट्रीय चर्चाओं और नियम-निर्माण के लिए एक खाका तैयार किया है।
प्रवक्ता ने कहा कि चीन वैश्विक एआई शासन पर सभी पक्षों के साथ मिलकर संचार, आदान-प्रदान और व्यावहारिक सहयोग करना, और सभी मानव जाति को लाभ पहुंचाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना चाहता है।
(श्याओ थांग)