बेल्ट एंड रोड से जुड़े मीडिया कार्यक्रम केन्या में आयोजित

2023-10-18 11:05:03

तीसरे बेल्ट एंड रोड अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच के आयोजन से पहले चाइना मीडिया ग्रुप के अधीनस्थ एशियाई-अफ्रीकी भाषा केंद्र ने केन्या में मीडिया कार्यक्रम का आयोजन किया। केन्या के कलाकारों, सोशल तितली, रेलवे ब्यूरो के कर्मचारियों और स्कूली बच्चों समेत सौ से अधिक लोगों ने मोम्बासा-नैरोबी रेलवे यात्री ट्रेन पर सवार होकर बेल्ट एंड रोड निर्माण की उपलब्धि का अनुभव किया।

मोम्बासा-नैरोबी रेलवे चीन और अफ्रीका के बीच बेल्ट एंड रोड के समान निर्माण की मुख्य परियोजना है, जो दो बड़े शहर मोम्बासा और नैरोबी को जोड़ती है। केन्या में बुनियादी संस्थापनों के निर्माण की सबसे बड़ी परियोजना होने के नाते मोम्बासा-नैरोबी रेलवे आज़ादी के बाद केन्या की पहली आधुनिक रेलवे है और वर्ष 2030 राष्ट्रीय विकास योजना पूरी करने के लिए केन्या की प्रमुख परियोजना है।

गौरतलब है कि मोम्बासा-नैरोबी रेलवे का निर्माण 12 दिसंबर 2014 को शुरू हुआ था। निर्माण में चीनी मानक, चीनी प्रौद्योगिकी और चीनी उपकरण का प्रयोग किया गया। 31 मई 2017 को रेलवे पर यातायात शुरू होने के बाद मोम्बासा से नैरोबी तक जाने का समय 12 घंटों से करीब 6 घंटों तक कम किया गया। परिवहन की क्षमता उन्नत करने और लागत कम करने के साथ यात्रा का अनुभव और सुरक्षा भी बढ़ी।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम