शी चिनफिंग तीसरे “"बेल्ट एंड रोड” मंच के उद्घाटन में भाग लेंगे और भाषण देंगे

2023-10-17 15:01:49

तीसरे "बेल्ट एंड रोड" अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच का उद्घाटन समारोह 18 अक्टूबर को पेइचिंग में आयोजित होगा। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग इस उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे और मुख्य भाषण देंगे।

उस समय, चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) इसका सीधा प्रसारण करेगा।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम