वांग यी ने तुर्कमेनिस्तान के विदेश मंत्री मेरेडोव से मुलाकात की
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 16 अक्तूबर को पेइचिंग में तुर्कमेनिस्तान के विदेश मंत्री रशीद मेरेडोव से मुलाकात की।
इस दौरान, वांग यी ने कहा कि इस वर्ष, दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने संयुक्त रूप से चीन-तुर्कमेनिस्तान संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी में उन्नत करने, द्विपक्षीय स्तर पर साझा भाग्य वाले समुदाय को लागू करने, द्विपक्षीय संबंधों की नई स्थिति हासिल करने और दोनों देशों के बीच सहयोग के नए युग शुरु करने की घोषणा की। चीन तुर्कमेनिस्तान के साथ मिलकर दोनों देशों के नेताओं द्वारा पहुंची सहमतियों के मार्गदर्शन पर सर्वांगीण आपसी लाभ वाले सहयोग को गहरा करना चाहता है, ताकि चीन-तुर्कमेनिस्तान व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नए स्तर पर ले जाया जा सके। तुर्कमेनिस्तान "बेल्ट एंड रोड" के संयुक्त निर्माण में एक प्रमुख भागीदार है। ऐसा माना जाता है कि तीसरे "बेल्ट एंड रोड" अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच पर तुर्कमेनिस्तान की भागीदारी से चीन-तुर्कमेनिस्तान के प्रमुख सहयोग में नई गति आएगी और दोनों देशों की प्रतिष्ठित परियोजनाओं में नई प्रगति को बढ़ावा मिलेगा।
मेरेडोव ने कहा कि तीसरा "बेल्ट एंड रोड" अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच विश्व महत्व की एक प्रमुख घटना है। तुर्कमेनिस्तान सक्रिय रूप से "बेल्ट एंड रोड" पहल का समर्थन करता है और इसमें भाग लेता है। आशा है कि "सिल्क रोड के पुनरुद्धार" और "बेल्ट एंड रोड" पहल के बीच जुड़ाव को मजबूत किया जाएगा, ताकि यूरेशियन क्षेत्र में कनेक्टिविटी के स्तर में सुधार किया जा सके।
(श्याओ थांग)