चंग छिनवन ने डब्ल्यूटीए500 चैंपियनशिप जीती
2023-10-16 10:57:58
चीनी खिलाड़ी चंग छिनवन ने 15 अक्तूबर को चीन के चंगचो शहर में आयोजित डब्ल्यूटीए500 टेनिस ओपन महिला एकल के फाइनल में पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबोरा क्रेजिसिकोवा को हराकर खिताब जीता।
इस तरह चंग छिनवन ने पहली डब्ल्यूटीए500 चैंपियनशिप जीतने में सफलता पाई है।
(ललिता)