इजरायली सेना ने गाजा पर हवाई हमले किये, हमास ने इजरायल पर रॉकेट दागे

2023-10-16 12:46:45

इजरायली सेना ने 15 अक्तूबर को गाजा पर कई बार हवाई हमले किए, जबकि फ़िलिस्तीनी इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन (हमास) के सशस्त्र व्यक्ति इजराइल में कई जगहों पर रॉकेट दागते रहे।

15 अक्तूबर को इजरायली सेना ने दक्षिणी गाजा पट्टी पर हवाई हमले किये। फ़िलिस्तीनी गृह मंत्रालय ने उसी दिन की शाम को कहा कि गाजा पट्टी के राफा में एक चैरिटी पर बमबारी में कम से कम 11 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। गाजा पट्टी में खान यूनिस की कई इमारतें भी हवाई हमलों की चपेट में आ गईं, जिससे लोग हताहत हुए। इजरायली वायु सेना ने घोषणा की कि इज़रायली सेना ने दक्षिण में हमास की सुरक्षा सेवा के प्रभारी मुअताज़ ईदे को मार गिराया है। उसी दिन इज़रायली वायु सेना के कमांडर तोमर बार ने कहा कि अगले चरण में इजरायली वायु सेना का मुख्य कार्य गाजा पट्टी में जमीनी सैनिकों के प्रवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए जितना संभव हो, उतने जमीन और हवाई खतरों को खत्म करना है।

अल अरबिया टीवी आदि मीडिया के अनुसार, हमास के अधीन एक सशस्त्र गुट क़सम ब्रिगेड ने 15 अक्तूबर की शाम को कहा कि उसी दिन इस सशस्त्र बल ने तेल अवीव सहित इज़राइल में कई स्थानों पर रॉकेट दागे। उसी दिन, फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (जिहाद) की एक सशस्त्र शाखा कुद्स फोर्स ने कहा कि वे इजरायली जमीनी सैन्य अभियानों का जवाब देने के लिए तैयार हैं।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम