चीन चीनी नागरिकों को सहायता प्रदान करने की पूरी कोशिश करेगा

2023-10-16 19:59:15

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 16 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह पुष्टि की कि फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष में दुर्भाग्य से चार चीनी नागरिक मारे गए। चीन फिलिस्तीन और इज़राइल में सुरक्षा स्थिति का सावधानीपूर्वक आकलन करना जारी रखेगा, स्थानीय हवाई और भूमि मार्गों के खुलने और सुरक्षा की स्थिति पर बारीकी से नज़र रखेगा और चीनी नागरिकों को सहायता प्रदान करने की पूरी कोशिश करेगा।

माओ निंग के अनुसार, मध्य पूर्व मुद्दे पर चीन सरकार के विशेष दूत चाई च्युन मध्य पूर्व का दौरा करेंगे, इस यात्रा का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के बीच आम सहमति बनाना, संबंधित पक्षों से संघर्ष और हिंसा बंद करने का आग्रह करना, स्थिति को शांत करने को बढ़ावा देना और राजनीतिक समाधान के लिए आवश्यक स्थितियां बनाना है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम