चीन ने मानवाधिकार परिषद के काम को आगे बढ़ाने में रचनात्मक भूमिका निभाई है
रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का 54वां सत्र 11 सितंबर से 13 अक्टूबर तक जिनेवा में आयोजित हुआ, जिसमें चीनी प्रतिनिधिमंडल ने कई पहलों का प्रस्ताव रखा।
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 16 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 54वें सत्र के काम में गहराई से भाग लिया, चीन की आवाज़ सुनाई, चीनी प्रस्ताव दिए, चीनी बुद्धि का योगदान दिया और मानवाधिकार परिषद के काम को आगे बढ़ाने में रचनात्मक भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि चीन को 2024-2026 के लिए मानवाधिकार परिषद के सदस्य के रूप में चुना गया है। चीन मानव जाति के सामान्य मूल्यों को बढ़ावा देना जारी रखेगा, वैश्विक मानवाधिकार प्रशासन में सक्रिय रूप से भाग लेगा, सुरक्षा के माध्यम से मानवाधिकारों की रक्षा करने की वकालत करेगा, विकास के माध्यम से मानवाधिकारों को बढ़ावा देगा, सहयोग के माध्यम से मानवाधिकारों को आगे बढ़ाएगा, मानवाधिकार कार्यों के स्वस्थ विकास और मानव जाति के साझा भाग्य वाले समुदाय के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए नया योगदान देगा।
(श्याओ थांग)