पम्पास के माध्यम से चलने वाली ट्रेन
2023-10-13 11:23:03
दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप के दक्षिणपूर्वी भाग में स्थित अर्जेंटीना दुनिया में चीन से सबसे दूर स्थित देशों में से एक है। जुलाई 2023 में, एक ट्रेन अर्जेंटीना में बेलग्रानो फ्रेट रेलवे पर यात्रा कर रही थी, जो अर्जेंटीना के कृषि उत्पादों को बंदरगाह तक ले जाती थी और फिर दुनिया के सभी हिस्सों में बेचती थी। बहुत से लोग नहीं जानते कि इस रेलवे में इस्तेमाल होने वाले लोकोमोटिव, रेल और स्लीपर सभी चीन से आते हैं, जो 20,000 किलोमीटर दूर है। इस रेलवे के परिवर्तन ने दुनिया के दोनों छोर के देशों के बीच की दूरी अब अधिक नहीं कर दी है।