फ़िलिस्तीनी-इज़राइली संघर्ष में भारी जनहानि से दुखी है चीन:चीनी विदेश मंत्रालय

2023-10-13 18:24:06

 13 अक्तूबर को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में एक संवाददाता ने पूछा कि हाल ही में इज़राइल ने एक "युद्ध मंत्रिमंडल" का गठन किया और उत्तरी गाजा पट्टी के 11 लाख निवासियों से 24 घंटों के भीतर दक्षिणी क्षेत्र में जाने की मांग की। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इज़राइल से उत्तरी गाजा के निवासियों के खिलाफ अपने निष्कासन आदेश को हटाने की अपील की, और विभिन्न पक्षों से स्थिति को और अधिक बिगड़ने और फैलने से रोकने का आह्वान भी किया। इस पर चीन की क्या टिप्पणी है?

   चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन ने महासचिव गुटेरेस की टिप्पणी पर ध्यान दिया है। चीन फ़िलिस्तीनी-इज़राइली संघर्ष से बड़ी संख्या में नागरिकों के हताहत होने से बहुत दुखी है और चीन को संघर्ष और बढ़ने की गहरी चिंता है। चीन नागरिकों को नुकसान पहुंचाने और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करने के किसी भी व्यवहार का विरोध करता है, स्थिति को और अधिक बढ़ने और फैलने से रोकने और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में संयुक्त राष्ट्र का समर्थन करता है। चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय से संघर्षों को और अधिक बढ़ने से रोकने और गंभीर मानवीय आपदाओं से बचने के लिए समान प्रयास करने का आह्वान करता है। चीन इस उद्देश्य के लिए अपना सबसे बड़ा प्रयास भी करेगा।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम