शी चिनफिंग ने चीनी स्टाइल आधुनिकीकरण का च्यांगशी अध्याय लिखने पर जोर दिया

2023-10-13 19:39:25

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में मध्य चीन के च्यांगशी प्रांत का निरीक्षण करते समय इस बात पर बल दिया कि नये विकास की अवधारणा लागू कर गुणवत्ता विकास ,हरित विकास ,कम कार्बन विकास का ख्याल रखते हुए चीनी शैली आधुनिकीकरण का च्यांगशी अध्याय लिखने की पूरी कोशिश की जानी चाहिए ।

10 से 13 अक्तूबर तक शी चिनफिंग ने च्यू च्यांग ,चिंगतेचन और शांगराओ आदि क्षेत्रों का दौरा किया ।उन्होंने यांगत्जी नदी ,उद्यम ,ऐतिहासिक व सांस्कृतिक सड़क और गांव की स्थिति का जायजा लिया ।

13 अक्तूबर की सुबह उन्होंने सीपीसी च्यांगशी प्रांत समिति और च्यांगशी प्रांत सरकार की कार्य रिपोर्ट सुनी ।उन्होंने कहा कि आधुनिक व्यवसाय तंत्र की स्थापना के लिए महत्वाकांक्षा होने के साथ वास्तविक स्थिति के मुताबिक अव्यवस्थित विकास पर ध्यान देना चाहिए ।उन्होंने बल दिया कि च्यांगशी को खुलेपन से विकास बढ़ाकर नये विकास में घुलना मिलना चाहिए ।उन्होंने कहा कि गांव व कृषि विकास को प्राथमिकता देनी चाहिए और पुराने क्रांतिकारी क्षेत्रों की जनता का सुधार व विकास की उपलब्धियां साझा करने को सुनिश्चित करना चाहिए।

(वेइतुंग)  

रेडियो प्रोग्राम